
कोरिया,16 जून 2024 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के नगर पालिका क्षेत्र शिवपुर चरचा में हाईवे किनारे स्थित मुक्तिधाम में अव्यवस्था व उपेक्षा को लेकर लोगों में नाराजगी है। मुक्तिधाम में चारों ओर गंदगी व कचरा फैला हुआ है, यहां पानी तक की सुविधा नहीं है। ऐसे में मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान लोगों व परिवार जनों को दिक्कत होती है। शहर के लोगों का कहना है कि नगर पालिका के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिकारी यहां साफ-सफाई को लेकर ध्यान नहीं देते हैं। मुक्तिधाम की स्थिति सुधारने कोई पहल नहीं की जा रही है। मुक्तिधाम में आने वाले लोगों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। यहां नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण गंदगी फैली हुई है। चारों ओर गाय के गोबर पड़े हैं वहीं झाडि़यां उग आई हैं। जिस कारण मुक्तिधाम में शवदाह करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्रिया-कर्म के लिए वे स्वयं पानी की व्यवस्था कर आते हैं। लोगों का कहना है कि उचित देखभाल नहीं होने से मुक्तिधाम की स्थिति बत्तर होने लगी है।
मधुमक्खियों ने हमला किया
मुक्तिधाम की सफाई व देखरेख नहीं होने से यहां पेड़ पर मधुमक्खियों ने छाा बना लिया है। शनिवार को चरचा कॉलरी से शवदाह के लिए पहुंचे लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। शवदाह के दौरान उठे धुएं से मधुमक्खियां भड़क उठीं जिसके बाद सभी को शवदाह का क्रिया-कर्म अधूरा छोड़कर वहां से जाना पड़ा। मधुमक्खियों के हमले से यहां पहुंची भीड़ मुक्तिधाम से बाहर आ गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur