कोरिया,16 जून 2024 (घटती-घटना)। विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग अमले द्वारा ग्राम खरवत एवं छिन्दडाड़ के आसपास घुम रहे दो विक्षिप्त व्यक्ति श्री राजू एवं दीना का रेस्क्यू कर जिला चिकत्सालय में इलाज कराये जाने के बाद मानसिक चिकत्सालय सेंदरी बिलासपुर रेफर किया गया। जिससे उनका इलाज बेहतर हो सके एवं इलाज पश्चात पुनर्वासित किया जा सकेगा उक्त कार्य में जिला पंचायत के श्री तरुण रघुवंशी, अभिषेक सिंह, सुश्री हीना, दीपेश घोष, सचिन समाज कल्याण विभाग एवं विशेष रूप से चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग का प्रयास सराहनीय रहा। गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा इस तरह के मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों का बेहतर इलाज व सुविधा उपलध करायी जाती है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur