रायपुर@नागपंचमी पर स्थानीय अवकाश हुई रद्द

Share


रायपुर,10 जून 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ शासन समान्य प्रशासन विभाग ने नागपंचमी के स्थान पर पूर्व घोषित स्थानीय अवकाश को रद्द करते हुए देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। वैसे पूर्व के वर्षों में भी नागपंचमी पर अवकाश नहीं दिया जाता रहा है।


Share

Check Also

रायपुऱ@ बोरे-बासी खाना खाने सिखाने में 8.14 करोड़ रु. फूंके

Share 1.10 करोड़ के डोम में 75 लाख का खाना,27 लाख का पानी,13 लाख की …

Leave a Reply