-संवाददाता-
कोरबा,08 जून 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत कोरबी चोटिया सर्किल क्षेत्र के ग्राम कांपानवापारा के पास स्थित एनएच-130 अम्बिकापुर-कटघोरा सड़क मुख्य मार्ग में शुक्रवार 7 जून के शाम करीब 4ः30 बजे एक दतैल हाथी ने घंटों दशहत मचाया।बताया जा रहा हैं कि इस दौरान वाहन चालकों एवं यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही। एक मोटरसाइकिल को हाथी ने गुस्से में तोड़ डाला। वाहन चालक एवं परिचालकों ने वाहन के ऊपर चढ़ कर अपनी जान को बचाया एवं एक मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बचा।बड़ी मशक्कत के बाद हाथी कुछ अंधेरा होने के पश्चात जंगल की ओर भागा तब जाकर वाहन चालकों एवं परिचालकों व यात्रियों ने राहत की सांस ली और अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur