कोरबा 4 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। दिनांक 05.09.2021 को आरोपी के द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया था जिस पर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध क्र. 882/2021 धारा 363,366ए,376 भादवि 4-6 पाक्सो एक्ट कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी घटना दिनांक से फरार था, अपहृत बालिका को उरला जिला रायपुर से पूर्व में बरामद किया गया था परन्तु आरोपी फरार था। जिसके गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर, अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे नाबालिग लड़की का अपहरण कर बालात्कार करने वाले आरोपी टेकराम उर्फ कृष्णा यादव पिता हेमलाल यादव उम्र 21 वर्ष को सलखन थाना बसना जिला महासमुंद से पकड़कर कोरबा लाया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। जिसमें सउनि गणेश राम महिलांगे, आरक्षक क्र. 811 आलोक टोप्पो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur