-संवाददाता-
कोरबा,28 मई 2024 (घटती-घटना)। हसदेव पुल के पास सोमवार को नदी में नहाने उतरे दो डाक्टर में एक पानी में डूब गया था। रेस्क्यू टीम ने मंगलवार को डूबे हुए डाक्टर का शव नदी के अंदर से निकाला। शव पानी के नीचे पत्थर में फंसे हुआ था। वैधानिक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा हैं की बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र लोधीपारा निवासी डा सिद्धार्थ ताम्रकार पिता सीताराम ताम्रकार 35 वर्ष और डा ऋषभ आग्रवाल निवासी रायपुर दोनो दोस्त हैं।
दोनों कार से मैनपाट घूमने के लिए गए हुए थे। वहां से वापस लौट रहे थे। लौटते वक्त मोरगा हसदेव पुल के पास पुनः नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान सिद्धार्थ ताम्रकार गहरे पानी में चला गया,इसके बाद से वह लापता हैं। डा ऋ षभ अग्रवाल ने अपने स्तर पर उसे ढूंढने बहुत कोशिश की,पर सफलता नहीं मिल सकी। तब डॉ. अग्रवाल ने घटना की सूचना मोरगा पुलिस को दी।पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर सिद्धार्थ की पतासाजी की, पर सफल नहीं होने पर स्थानीय के अलावा बिलासपुर से गोताखोर टीम बुलाई। मंगलवार को भी टीम सुबह से पतासाजी में जुटी थी। दोपहर तीन बजे नदी के अंदर पत्थर में दबे हुआ सिद्धार्थ का शव टीम को मिला। बाहर निकाल कर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि डॉ. सिद्धार्थ ताम्रकार मुंगेली जिले के पथरिया स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur