कोरिया,19 मई 2024 (घटती-घटना)। केंद्र शासन को महत्वकांक्षी योजना के तहत कोरिया जिले में चयनित पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला बुडार में जितेन्द्र गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया एवम नीलेश शुक्ला बीआरसी बैकुंठपुर के दिशा निर्देश अनुसार समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चो को उनकी अभिरुचि अनुसार क्ले आर्ट,पेंटिंग,मेंहदी,रंगोली,सिलाई,डांस,गाना, मिट्टी के खिलौने बनाना, खेल, व्यायाम आदि शाला में पदस्थ शिक्षिकाओं श्रीमती जया मिश्रा,श्रीमती निविदीता कुजूर एवं श्रीमती सरोज बेक के द्वारा सिखाया जा रहा है। समर कैंप से बच्चो में बहुत उत्साह है और बच्चे बड़ी खुशी से नए नए कला कौशल सीखने का प्रयास कर रहे हैं। समर कैंप का बच्चों ने खूब आनंद लिया और बहुत कुछ एक्टिविटीज सीखने को मिली समर कैंप का अनुभव बच्चों के लिए आगे की पढ़ाई में भी काम आएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur