रायपुर,16 मई 2024 (ए)। शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर,अरुणपति त्रिपाठी,त्रिलोक सिंह ढिल्लन से ईडी जेल में पूछताछ करेगी। इसके लिए ईडी ने कोर्ट में आवेदन लगाया था। कोर्ट ने आवेदन स्वीकार करते हुए 27 से 31 मई 5 दिन तक जेल में पूछताछ की अनुमति दी है। कांग्रेस शासन काल में हुए हजारों करोड़ के शराब घोटाले को मुख्य आरोपी अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज करते हुए विशेष न्यायाधीश ने रिमांड अवधि बढ़ा दी है। वहीं दुर्ग के शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन की जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी। इस मामले के अन्य आरोपी आईटीएस अफसर एपी त्रिपाठी और उनके सहयोगी रहे अरविंद सिंह की भी रिमांड 30 मई तक बढ़ गई है। इन सभी को एसीबी ईओडब्लू ने कोर्ट में पेश किया था। इडी ने बताया कि 2017 में शराब की खरीद और बिक्री के लिए ष्टस्रूष्टरु बनाई गई थी, लेकिन सरकार बदलने के साथ ही ये सिंडिकेट के हाथ का एक टूल बन गई. आरोप है कि ष्टस्रूष्टरु से जुड़े कामों के लिए सारे कॉन्ट्रैक्ट इस सिंडिकेट से जुड़े लोगों को ही दिए जा रहे थे. श्वष्ठ का दावा है कि सिंडिकेट ने अवैध शराब की बिक्री से बड़ा कमीशन कमाया, ये रकम अनवर ढेबर को दी गई और फिर उसने इसे राजनीतिक पार्टी तक साझा किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur