रायपुर,@महादेव सट्टा से जुड़े व्यक्ति की धमकी से परेशान कारोबारी ने की आत्महत्या

Share


रायपुर,13 मई 2024 (ए)।
रायपुर में महादेव सट्टा केस से जुड़े व्यक्ति की धमकी से परेशान कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने महादेव सट्टा का काम करने वाले युवक को 15 लाख उधार देने की बात लिखी है। साथ ही आगे लिखा कि जब उससे जब पैसे मांगे गए तो वो पैसे देने के बदले उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।
दरअसल,ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना के राजातालाब क्षेत्र का है। मृतक कारोबारी संदीप बग्गा शंकर नगर के सेक्टर-2 का रहने वाला है। संदीप अपने भाई के साथ पुरानी गाड़ी बेचने और खरीदने का काम करता था। 9 मई को उसने कीटनाशक पी लिया था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में परिजनों ने राजधानी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। रविवार 12 मई को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला
मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला। नोट में आत्महत्या की वजह नितेश मिाल उर्फ गुप्ता नाम के व्यक्ति को बताया। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि कुछ समय पहले 15 लाख नितेश मिाल को दिए थे। नितेश महादेव सट्टा एप से जुड़ा है और उसका लंबा चौड़ा काम देखता है। उधारी की रकम जब संदीप ने नितेश से मांगी तो वो टाल-मटोल कर घुमाने लगा और नहीं देने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इधर, संदीप के फोन में अलग-अलग नंबरों से फोन आने लगे और जान से मारने की धमकी मिलने लगी। इस बात से संदीप काफी परेशान रहने लगा। 9 मई को उसने कीटनाशक पी लिया। घटना के संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास मिले नोट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। नितेश मिाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। साथ ही मामले में जांच जारी है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply