कोरबा,13 मई 2024 (घटती-घटना)। जिले में करतला क्षेत्र के चचिया से एक घटना सामने आई है जहां एक चलते कार में अचानक आग लगने से कार चालक के आग के चपेट में आने से हुई मौत । राहगीरों ने बताया के घंटों तक कार धू-धू कर जलती रही और चालक कार में ही फंस कर रह गया जिससे कार चालक की मौत हो गई । मिली जानकारी के मुताबिक लुढ़खेता मोहल्ले से कार गुजर रही थी, इसी दौरान कार मे लगी आग । मृतक रायगढ़ जिले के छाल थाना इलाके का रहने वाला था, जिसका नाम जगतराम बेहरा (39) शिक्षक है। जगतराम कार खुद चला रहा था। अंदेशा लगाया जा रहा है के शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी है।
बताया जा रहा है कि कार में जैसे ही आग लगी चालक किसी तरह वहां से बाहर निकलना चाह रहा था, लेकिन सीट बेल्ट के लगे होने के कारण वह वाहन में ही फंस गया, जिसके कारण आग की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना गांव के कोटवार ने करतला थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीन ऑफ क्राइम यूनिट के अधिकारी डॉक्टर सत्यजीत सिंह भी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचे करतला थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि मौके से लाश को बरामद कर लिया गया है। फोरेंसिक और सीन ऑफ क्राइम यूनिट भी किन कारणों से लगी आग उसकी जांच कर रही है । परिजनों को भी उक्त घटना की जानकारी दे दी गई साथ ही परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही की गई है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur