कोरबा, 11 मई 2024 (घटती-घटना)। बालको से गुजरात के लिए निकला अल्युमिनियम सिल्ली अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा।बताया गया के यह एल्यूमिनियम सिल्ली दो ट्रकों में जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 80 लाख रुपए रास्ते से हुआ गायब के मामले में रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्टकर्ता बनी सिंह ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट एजेन्सी रायपुर में मैनेजर के पद पर काम करता है। रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिनांक 21.04.2024 को ट्रक नंबर त्रछ्व 12 ख्ङ्ग 9094 के ड्रायवर जीत पटेल के द्वारा 29.280 रूभ् एल्युमिनियम ट्रक में लोड कर जिसका कीमत 8991742/- रूपये एवं दिनांक 22.04.2024 को ट्रक त्रछ्व 17 ङ्गङ्ग 0542 के ड्रायवर अरविंद के द्वारा ट्रक में 29.334 रूभ् एल्युमिनियम जिसका कीमत 9008325/- रूपये को बालको प्लांट से एल्युमिनियम लोड कर ईस्टर लाईट पावर ट्रांसमिसन लिमिटेड सिलवासा गुजरात में एल्युमिनियम को खाली करने के लिए निकले है, जो आज तक वहां नहीं पहुंचे हैं। कम्पनी के लोगों को ऐसा पता चला कि उक्त दोनों ट्रकों के ड्रायवर जीत पटेल एवं अरविंद के द्वारा अपराधिक विश्वासघात करते हुए ट्रकों में लोड एल्युमिनियम को बालको प्लांट से ले जाकर सिलवासा डिलवरी करना था वहां न ले जाकर कंपनी के साथ विश्वासघात करते हुए अन्यत्र स्थान पर ले जाकर सदोष लाभ अर्जीत करने बिक्री कर दिया गया है। प्रार्थी के आवेदन पर बालकोनगर थाना में धारा 406 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त मामले को विवेचना में लिया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur