अम्बिकापुर 31 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिला जनसंपर्क कार्यालय अम्बिकापुर में पदस्थ प्रचार सहायक श्री अवध नारायण सिंह को 31 दिसम्बर 2021 को सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर श्री सिंह को शाल एवं श्रीफल भेंट किया गया और अधिकारी-कर्मचारियों ने श्री सिंह को स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए बधाई दी। प्रचार सहायक श्री सिंह करीब 40 वर्ष की लंबी सेवा जनसंपर्क विभाग में देते हुए 31 दिसम्बर 2021 को सेवानिवृत्त हो गए।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक श्री व्ही के तिग्गा, सहायक संचालक श्री डीएस सिदार, सहायक ग्रेड-01 श्री आरपी शुक्ला, सहायक सूचना अधिकारी श्री सुखसागर वारे, श्री भैयालाल, श्री संत कुमार नायक आदि उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur