चेन्नई , 31 दिसंबर 2021 (ए)। चेन्नई में भारी बारिश के कारण बिजली का करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 सबवे बंद कर दिए गए। चेन्नई शहर की तकरीबन 100 सड़कों पर पानी भर गया और ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के अधिकारी और कर्मचारी शहर में जलभराव को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं। तमिलनाडु के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री के.के.एस.एस.आर रामचंद्रन ने कहा कि शहर की 106 सड़कों पर पानी भर गया है। बारिश रुकने के बाद जलभराव साफ हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि चेन्नई के आसपास के टैंकों और जलाशयों की निगरानी की जा रही है और अगर जरूरी हुआ तो उन्हें सुरक्षा के लिए खोला जाएगा।
रामचंद्रन ने कहा कि नंदनम, वडापलानी और एम.आर.सी. चेन्नई शहर में भारी बारिश हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि नुंगमबक्कम में 30 दिसंबर को दिन में 12 सेंटीमीटर और नंदनम में 8 सेंटीमीटर बारिश हुई। आईएमडी के उप महानिदेशक एस. बालचंद्रन ने कहा, निचले स्तरों पर पूर्वी हवाओं और ऊपरी स्तर पर पछुआ हवाओं के मिलने से शहर में बारिश शुरू हुई है। शहर में बारिश 3 जनवरी तक जारी रहेगी। तमिलनाडु के कई तटीय इलाकों में बारिश और हवाएं चलेंगी
Check Also
बेंगलुरु@नेशनल हेराल्ड केस…ईडी ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री
Share डी.के. शिवकुमार को फिर भेजा नोटिसबेंगलुरु,06 दिसम्बर 2025। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur