रायपुर,29 अप्रैल 2024 (ए)। राजधानी में गुंडे बदमाशो के हौसले बुलंद बने हुए हैं। अब गली मोहल्ले छोड़ सरकारी कॉलोनियों में बेखौफ घुसकर मारपीट कर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बीती रात लोको रेलवे कॉलोनी में एक घटना हो गई। ड्यूटी से वापस लौटे रेल कर्मचारी को घर का ताला खोलते हुए 5-10 अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट के बाद मोबाइल लूटकर हुए फरार हो गए। रेलवे कर्मचारी हार्दिक दास डीआरएम ऑफिस के पीआरओ सेक्शन में एमटीएस के पद पर पदस्थ हैं। दास को कई गंभीर चोटें आईं हैं। उनका इलाज चल रहा है ।दास की रिपोर्ट पर गुढियारी पुलिस पड़ताल कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur