Breaking News

बिलासपुर@हमारे नेताओं को व्यक्तिगत टारगेट कर रही बीजेपी

Share


बिलासपुर,28 अप्रैल 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलेट आज बिलासपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले दो चरण में जो हुआ है उससे बेहतर हमारा परफॉर्मेंस अंतिम चरण में होगा । इस दौरान पायलट ने कहा कि बीजेपी हमारे नेताओं को व्यक्तिगत टारगेट कर रहे हैं इसे कुछ लाभ मिलने वाला नहीं है। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे बड़ा दुख है कि जो सत्ताधारी दल है और जिनकी सरकार पिछले 10 सालों से दिल्ली में है उनका काम और भाषण है। कभी वो प्रियंका गांधी के बारे में बोलते हैं तो वो कभी राहुल गांधी के बारे में व्यक्तिगत स्तर पर बात करते हैं जिसका कोई लाभ नहीं है इन नकारात्मक बात को जनता खूब समझ रही है। पहले दो चरण में बीजेपी बैकफुट में है, यह उनके भाषण में दिख रहा है। वहीं चुनाव परिणाम को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि यह 4 जून को पता चलेगा, लेकिन जो फीडबैक हमें मिल रहा है वह सकारात्मक है ।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply