Breaking News

रायपुर@महादेव सट्टा ऐप का इंडिया हेड लखनऊ से गिरफ्तार

Share

रायपुर,27 अप्रैल 2024 (ए)। महादेव सट्टा ऐप का नेटवर्क के संचालन के लिए 32 फर्जी कंपनियों के नाम पर भारत से 4 हजार सिम कार्ड दुबई भेजे गए थे। इन्हीं कार्ड्स के जरिए फर्जीवाड़े का यह पूरा तंत्र रचा गया। इस पूरे सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए 10 हजार से भी ज्यादा युवाओं को नौकरी देने के नाम पर दुबई भेजा गया।
दुबई में बैठा आपरेटर अभिषेक निकला आरोपी का फुफेरा भाई
महादेव सट्टा ऐप का इंडिया हेड अभय सिंह ने पूछताछ में यूपी स्भ्स्न को बताया कि, उसकी बुआ का बेटा अभिषेक सिंह दुबई में रहता है। साल 2021 में अभिषेक ने फोन पर बात की और कहा कि, अपने क्षेत्र से गरीब और अनपढ़ लोगों को उनके नाम से सिम खरीदने के लिए तैयार करो।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply