Breaking News

रायपुर@जेईई मेन में छत्तीसगढ़ढ़ के छात्र ने भी मारी बाजी, भाव्यांश ने टॉप लिस्ट में बनाई जगह

Share

रायपुर,25अप्रैल 2024(ए)। देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेज और एनआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त परीक्षा जेईई मेन सेशन-2 रिजल्ट जारी कर दिया गया ।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ओवर ऑल, जेंडर वाइज और स्टेट वाइज टॉपर्स की लिस्ट जारी की है।इस बार के जेईई मेन में सबसे अधिक टॉपर तेलंगाना ने दिए हैं। हालांकि ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल करने वाले नीलकृष्ण निर्मल कुमार और रैंक-2 पाने वाले संजय मिश्रा दोनों टॉपर महाराष्ट्र से हैं। जबकि हरियाणा के आरव भट्ट ने पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। छत्तीसगढ़ में भाव्यांश साहू ने टॉप किया है।इस बार 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले कुल 56 कैंडिडेट्स हैं। जिसमें से अकेले 15 तेलंगाना के हैं,हालांकि इन 56 कैंडिडेट्स में सिर्फ दो लड़कियां हैं जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है।साथ ही टॉप 10 लिस्ट में कोई लड़की शामिल नहीं है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply