आईएमए ने काम बंद करने की दी चेतावनी
रायपुर,24 अप्रैल 2024 (ए)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर ब्रांच की सामान्य सभा हुई जिसमें मुख्य रूप से आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों को पिछले कई महीनों से लंबित भुगतान को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से लंबित भुगतान मिलने तक आयुष्मान योजना के तहत इलाज को किये जाने पर सहमति जताई।
बंद होने के कगार
पर हैं कई अस्पताल
आईएमए के सलाहकार डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों में मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है, इसमें आने वाले खर्च का भुगतान केंद्र सरकार 60 प्रतिशत एवं राज्य सरकार 40 प्रतिशत करती है। मगर पिछले कई महीनों से अस्पतालों का भुगतान नहीं आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के भुगतान का 800 करोड़ड़ रुपया बकायाकिया गया है और आयुष्मान योजना का बकाया 800 करोड़ तक जा पहुंचा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री विशेष सहायत योजना सहित अन्य योजनाओं का भी करोड़ों रुपया बकाया है। डॉ गुप्ता ने बताया कि बकाये पैसे का भुगतान नहीं होने के चलते कई बड़े और छोटे अस्पताल बंद होने के कगार पर आ गए हैं। कई अस्पतालों ने तो इस योजना के तहत इलाज करना बंद भी कर दिया है।
आयुष्मान के बकाये को लेकर आईएमए के सदस्यों ने बैठक में विचार विमर्श किया और तय किया कि सदस्य प्रदेश के अन्य शाखाओं से भी बातचीत करेंगे ताकि वित्तीय प्रबंधन के अभाव मे सीमित काम करने या योजना के तहत काम करना बंद करने पर विचार किया जा सके।
कुछ राज्यों में बंद है मरीजों का इलाज
डॉ जैन ने कहा कि आईएमए गरीब व ज़रूरतमंद लोगों के इलाज के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन अनियमित भुगतान की वजह से कर्तव्य का पालन करने में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा और गुजरात में अस्पतालों ने अनियमित भुगतान की समस्या होने के कारण आयुष्मान योजना से मरीज़ों का इलाज पूर्णतया बंद कर दिया है।
आईएमए रायपुर के महासचिव डॉ दिग्विजय सिंह ने बताया कि आई एम ए ने दूरस्थ एवं कम सुविधा युक्त अस्पतालों में काम करने वाले सदस्यों को सलाह दी है कि वो मरीज़ के इलाज करने में अपनी व्यावसायिक प्रतिबद्धता एवं इलाज की गुणवत्ता का ध्यान रखें। आयुष्मान योजना में लगातार आ रही कठिनाइयों को लेकर प्रदेश स्तर पर डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल शासन स्तर पर अधिकारियों से मिलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री और मुख्य सचिव से केवल मिला आश्वासन
हॉस्पिटल बोर्ड आईएमए रायपुर के अध्यक्ष डॉ अनिल जैन ने बताया कि आईएमए रायपुर शाखा के पदाधिकारी पिछले 4 महीनो में स्वास्थ्य मंत्री से दो बार व अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु पिल्ले से मुलाक¸ात कर आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों के लम्बित भुगतान के बारे में अवगत करा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही भुगतान का आश्वासन दिया था, लेकिन इस पर तीव्र गति से प्रयास नही किया गया, जिससे अस्पतालों मे इस योजना को लेकर रोष है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur