कोरबा,24 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत का आवेदन खारिज होने के बाद भी गिरफ्तारी से दूर लेकिन भाजपा के कार्यक्रमों में नितिन नबीन जैसे बड़े नेताओं सहित लोकसभा प्रत्याशी के साथ सार्वजिनक हो रहे भाजपा युवा नेता साकेत शिंदे को आखिरकार पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया। इस मामले को लेकर कहीं न कहीं पुलिस की कार्यवाही भी सवालों में आने लगी थी और भाजपा पर आरोपी को संरक्षण देने जैसे सवाल भी किए जा रहे थे। उसे बचाने की कोशिशों में बीते कई माह के बाद ही सही, गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एसपी से सांसद प्रतिनिधि मंदीप शर्मा द्वारा शिकायत भी हुई थी व बात शीर्ष अधिकारी तक भी पहुचाई गई । जिसपर उच्च निर्देश उपरांत आखिरकार स्थानीय सायबर सेल व सीएसईबी चौकी पुलिस द्वारा आरोपी साकेत शिंदे को गिरफ्तार किया गया। युवा नेता साकेत सिंदे को न्यायालय में पेश कर जिला जेल दाखिल करा दिया गया है। बता दें कि थाना कोतवाली में दर्ज धारा 457,392,384,294, 506,34 भादवि का यह मामला वन नाइट क्लब से जुड़ा है। घटना दिनांक 14 दिसम्बर 2022 को रात 12ः05 बजे जब साकेत सिंदे अपने साथी के साथ क्लब बंद होने के समय जबरदस्ती प्रवेश कर शराब पीने,मना करने पर गाली-गलौच करने एवं गल्ले से जबरदस्ती पांच सौ के चार नोट निकालकर जेब में रख लेने के संबंध जयंत दाा के जनरल मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था । जिसपर पुलिस ने कई महीनो के बाद ही सही गिरफ्तारी की कार्यवाही की है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur