रायपुर, 30 दिसंबर 2021 (ए)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा आयोजित ज्येष्ठ संपरीक्षक, सहायक संपरीक्षक एवं सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा 2 जनवरी 2022 रविवार को दो पालियों में आयोजित होगा। प्रथम पाली में ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक भर्ती परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जायेगा।
इस परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निधि साहू को नोडल अधिकारी एवं के.एस.पटले, जिला परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन जिला कार्यालय रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशानिर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur