मनेंद्रगढ़,22 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन एवं परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में जिले में वृहद स्तर पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिले के मतदाताओं को लोक सभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत आगामी 7 मई को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से नगर निगम चिरमिरी के आयुक्त रामप्रसाद आंचला के अगुवाई में आज कुरासिया कॉलरी के निवासियों ने मतदाता जागरूकता का आयोजन किया। कुरासिया कॉलरी पुरुष एवं ग्रामीण महिलाएं तख्ती, स्लेट में लिखें स्लोगन के साथ लोगों के घर घर पहुंच कर 7 मई को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदान करने आह्वान किया। साथ ही उन्हें अपने अमूल्य वोट का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। महिलाएं आगामी दिनों में जिले के सभी घरों में पहुंचने और प्रोत्साहित करने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है। इसी तरह नगरीय निकाय के पार्क, कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थलों में भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ, रंगोली, रैली जैसे विभिन्न कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी वर्ग के लोग स्वर्स्फूत भाग लेकर अपने मत का उपयोग करने की शपथ ले रहे है।
समाचार क्रमांक/164/लोकेश/फोटो/03 से 06
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur