अंबिकापुर,21 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा 24 अपै्रल को होनी है। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं रविवार को सुरक्षा कर्मियों ने हेलीकाप्टर से आकर निरीक्षण किया। लोकसभा चुनाव का सबसे पहला जनसभा 24 अपै्रल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का होना प्रस्तावित है। जनसभा पीजी कॉलेज ग्राउंड में होगा। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांधी स्टेडियम में हेलीपैड बनाया गया है। प्रधानमंत्री का विमान गांधी स्टेडयम में लैंड करेगा और पीजी कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं कार्यक्रम से तीन पूर्व ही सुरक्षा कर्मियों ने शहर का चक्कर लगाना शुरू कर दिया है। रविवार की दोपहर लगभग चार से पांच चक्कर सुरक्षाकर्मियों का हेलीकाप्टर शहर के चारों तरफ चक्कर लगाय है। वहीं दो बार गांधी स्टेडियम में लैंड कर सुरक्षा की जांच की। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी की दो टीम शहर में शहर में पहुंच चुकी है। टीम शहर से देहात तक डेरा डाल लिया है। एसपीजी ने हेलीपैड और मंच का भी निरीक्षण किया। वहीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए लगभग दो हजार से अधिक फोर्स तैनात किए जाएंगे। इंटेलीजेंस भी पूरी तरह से अलर्ट है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किसी तरह की कोई चुक न हो इसे लेकर सुरक्षा की पूरी तरह से इंतजाम किए जा रहे हैं। रविवार को पुलिस महानिदेशक अशोक जुनैजा व मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने भी हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर पहुंचे और कार्यक्रम स्थल पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पुनः वापस चले गए।
हेलीकाप्टर से की गई शहर की स्केनिंग
वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दिनभर शहर में उड़ता रहा। कभी यह नीचे आ जाता था तो कभी आसमान पर उड़ते हुए नजर आता था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हेलीकॉप्टर से शहर के एक-एक स्थल के फोटोग्राफ्स सीधे पीएमओ कार्यालय भेजे गए
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur