Breaking News

रायपुर@उत्तर कॉपियों की जांच हुई पूरी

Share


रायपुर,16 अप्रैल 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी सीजी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम एक पखवाड़े के अंदर जारी हो सकते हैं। माशिमं ने बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने की पूरी तैयारी भी कर ली है। खबरें आ रही है कि 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 30 अप्रैल तक घोषित हो सकते हैं।
कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 14 अप्रैल को पूरा हो चुका है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड अध्यक्ष की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जायेगा। इसके बाद उसका लिंक ऑफिशियल वेबसाइट सीजीबीएसई.एनआईसी.आईएन पर डाल दिया जाएगा। ताकि छात्र रोल नंबर से अपने रिजल्ट चेक कर सके।
फिलहाल बोर्ड की ओर से परीक्षा के परिणाम की तारीखों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। मगर कॉपियों की जांच के बाद 15 दिन के अंदर रिजल्ट तैयार हो सकता है। इस तरह से 30 अप्रैल या एक मई को परीक्षा परिणाम जारी किये जा सकते हैं।


छत्तीसगढ़ माशिमं की आधिकारिक वेबसाइट सीजीबीएसई.एनआईसी.आईएन पर जाएं।
जिस क्लास का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी के साथ दिया गया कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें।
आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी।
यहां से आप रिजल्ट डाउनलोड कर सकते सकते हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply