अंबिकापुर 30 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। जिला सरगुजा में 34 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पुलिस अधीक्षक अमित कांबले ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर पदोन्नति प्रदान किया गया। पूर्व में इन आरक्षक ने विभागीय पदोन्नति परीक्षा पास किया गया था एवं 1 महीने तक पीपी कोर्स सफलतापूर्वक करने के पश्चात उस परीक्षा को भी पास किया गया था। इस प्रकार कुल 34 आरक्षकों को पदोन्नति प्रदान किया गया। जिसमें आरक्षकों में राजाराम, शोभा मिज, नामुल राम, इमील टोप्पो, रामजीत लकड़ा, ग्रेगोरी तिर्की, ननका राम, लाल बिहारी सिंह, दिनेश कुमार, छत्रपाल सिंह, सुषमा तिग्गा, अनुसाय पैकरा, जितेन्द्र कुमार टोप्पो, इसदोर एक्का, देवेन्द्र प्रताप सिंह, मनीजर राम, देवशरण सिंह, फ्रांसिस्का टोप्पो, मुकेश फिल्डो, राजेन्द्र तिर्की, सुमन कुजूर, ज्योति कुजूर, राजनाथ राम, नेतराम, फलेन्द्र प्रसाद पैकरा, सिया राम, जितेन्द्र कुमार, सोहरईया, सुमार साय, अजय कुमार टोप्पो, संजय लकड़ा, विजय कुमार, भोजराज प्रसाद पासवान, चन्द्रप्रकाश टंडन शामिल हैं। वहीं आरक्षक राजाराम को गुरुवार को पदोन्नति देते हुए उसे प्रधान आरक्षक पर नियुक्त किया गया है और शुक्रवार को ही वह सेवानिवृत्त भी हो जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur