Breaking News

बैकुण्ठपुर@पीडब्ल्यूडी की मनमानी से आम राहगीर परेशान

Share

बैकुण्ठपुर 29 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। डायवर्सन मार्ग में भरा पानी, गाडि़यां फस रही,वाहन चालक हुए परेशान कोरिया लोक निर्माण विभाग मनेंद्रगढ़ की इंजीनियर और ठेकेदार की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है बताया जाता है कि चिरमिरी मनेंद्रगढ़ के मध्य (जेल बिल्डिंग रोड) दो छोटी पुलिया के खोदे जाने से आज पूरा आवागमन बाधित हो गया है एका एक पानी गिर जाने से सड़क के दोनों और लोगों का जमावड़ा लगा है।
उल्लेखनीय रहे है कि चिरिमिरी से मनेंद्रगढ़ की तरफ साजा पहाड़ होकर जाने वाली सड़क को पिछले 10 दिन से नौ सीखिए ठेकेदार द्वारा खोदाई कर छोड़ दिया गया है विशेषज्ञों के मुताबिक दिनभर व्यस्त रहने वाली सड़क को खोदे जाने से पहले उसमें उपयोग लाई जाने वाली सामग्री गिराई जानी थी और मात्र 2 या 3 दिन में उस मार्ग को चालू कर देना था, विभाग के मंशा के अनुरूप यदि कंक्रीट पुलिया बनाई जाती तो महीनों समय खराब होता इसलिए विभाग के इंजीनियरों ने यह निर्णय लिया कि ह्यूम पाइप पुलिया बनाकर इस टूटे पुल को तुरंत चालू किया जा सकता है किंतु जिम्मेदार इंजीनियर इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं विभाग की मनमानी और लापरवाही का यह आलम है कि जिम्मेदार अधिकारी और इंजीनियर अभी तक उक्त सड़क की सुध भी नहीं ले रहे है यही कारण है कि आज एकाएक पानी गिर जाने से राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सड़क के दोनों और दुपहिया और चार पहिया वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। राहगीर अपने वाहन बड़ी मशक्कत मोड़ कर नागपुर होकर अपने गंतव्य तक जाने के लिए निकले हैं मौके पर कोई अधिकारी कर्मचारी भी नहीं है लोग काफी परेशान हैं उन्होंने संबंधित जनप्रतिनिधियों से इस मार्ग को तत्काल बनवाए जाने की मांग की है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply