14 अप्रैल तक मूल्यांकन का काम हो जाएगा पूरा
रायपुर,09 अप्रैल 2024 (ए)। इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए यह खबर काम की है। दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल 10 मई तक 10 वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर सकती है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन रेणु पिल्लै वीडियो कॉन्फ्रेंस कर केन्द्राध्यक्षों को 14 अप्रैल तक मूल्यांकन का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
इस बार 10 वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12 वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। रेणु पिल्लै मूल्यांकन को लेकर केन्द्राध्यक्षों से चर्चा कर रही हैं। उन्होंने सभी केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि 14 अप्रैल तक मूल्यांकन को खत्म किया जाए, ताकि जल्द से जल्द रिजल्ट जारी किया जा सके। 10वीं और 12वीं के लिए अब तक लगभग 85 से 90 फीसदी मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। मूल्यांकन पूरा होते ही रिजल्ट जारी करने की तैयारियां पूरी की जाएंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि हर हाल में 10 मई के पहले दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur