रायपुर,09 अप्रैल 2024(ए)। छत्तीसगढ़ के 13 आईएएस अफसर देश के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के 13आईएएस अफसरों को आब्जर्बर बनाया है।चुनाव आयोग ने इसे लेकर संबंधित अफसरों को पत्र जारी कर दिया है। सभी अफसरों के लिए सिंगल-सिंगल आर्डर जारी किये गये हैं।जिन आईएएस अफसरों को पर्यवेक्षक बनाया गया है, उनमें सचिव स्तर के अधिकारी मुकेश बंसल, अविनाश चंपावत टोपेश्वर वर्मा के अलावे तारण प्रकाश सिन्हा,प्रियंका शुक्ला,दीपक सोनी,सारांश मित्तर,कुलदीप शर्मा, राजेंद्र कटारा,सर्वेश भूरे,केडी कुंजाम,इफ्फत आरा, एनएन एक्का के नाम शामिल हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur