कोरबा,08 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट के एसईसीएल प्रबंधन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि जमीन के फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर वर्षों से एसईसीएल में 2 कर्मचारी नौकरी कर रहे थे। दीपका प्रबंधन ने जांच-उपरांत उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि सेवा से बर्खास्त किए गए कर्मियों में रमेश कुमार पिता उमेद सिंह पे लोडर ऑपरेटर दीपका परियोजना एवं विनोद कुमार वर्मा पिता डी.पी. वर्मा सीनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर रीजनल स्टोर दीपका शामिल है। जो कई वर्षों से एसईसीएल में सेवारत थे। जो कि फर्जी पट्टे पर नौकरी करने वालों की शिकायत कंपनी के समक्ष गोपनीय शिकायत पत्र के माध्यम से पहले की गई थी। कंपनी द्वारा कराए गए विभागीय जांच में जमीन का फर्जी दस्तावेज सिद्ध हो गया और पूरा मामला सही पाए जाने के उपरांत सेवा समाप्त कर दी गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur