बैकुण्ठपुर@टीचर्स एसोसिएशन की मांग हड़ताल अवधि का शीघ्र वेतन हो भुगतानःरुपेश सिंह

Share

बैकुण्ठपुर 29 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। कार्य अवधि मानकर वेतन भुगतान करने की मांग, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व सरगुजा संभाग प्रभारी हरेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, प्रदेश संगठन सह-सचिव अशोक लाल कुर्रे, महिला प्रकोष्ठ महासचिव चंपा जायसवाल, कोरिया जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री महोदय, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर हड़ताल अवधि को कार्य अवधि मानकर वेतन भुगतान करने हेतु आदेश जारी करने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरिया के जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, जिला सचिव महेश शिवहरे, जिला कोषाध्यक्ष गंगाधर पांडेय, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंजना सिंह, रूपेश सिंह, प्रमोद पाण्डेय, अभय तिवारी, रामजूठन साहू, चंद्रप्रकाश मरकाम, स्वाति त्रिपाठी, सरोज सिंह, सुखन्तू मौर्य, ममिता सिंह, खुशबू मजूमदार, ने कहा है कि लोकशिक्षण संचालनालय रायपुर के आदेश क्रमांक स्था 3/ टी संवर्ग /2021-21/ 419/15/12/2021 के द्वारा हड़ताल अवधि को अकार्य दिवस मनाने का आदेश जारी किया गया है, ज्ञात हो कि सहायक शिक्षकों द्वारा 18 दिवस का शाला बहिष्कार कर हड़ताल किया गया। इस हड़ताल हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने अपने हजारो सहायक शिक्षक साथियो के समर्थन में 12 दिसम्बर को समर्थन पत्र जारी किया था एवम विभाग द्वारा कार्यवाही किये जाने को अनुचित बताते हुए भय न दिखाकर मुख्यमंत्री जी को चर्चा कर हल निकालने की मांग की थी साथ ही सहायक शिक्षक फेडरशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा के 19 दिसम्बर के अपील के बाद छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन से जुड़े हुए सहायक शिक्षक संवर्ग जे पदाधिकारी व सदस्य को हड़ताल में निरन्तर शामिल होने कहा गया था। मुख्यमंत्री जी से मुलाकत के बाद अब हड़ताल समाप्त हो गया है। संचालक लोक शिक्षण के पत्र में हड़ताल अवधि को अकार्य दिवस मानने का आदेश जारी किया गया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply