Breaking News

कोरबा@सायबर सेल कोरबा एवं उरगा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ के साथ 04 आरोपी हुए गिरफ्तार

Share


कोरबा,07 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं अवैध नशे पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार पुलिस के द्वारा सजग कोरबा अभियान के तहत विभिन्न जगहों से सूचना प्राप्त हो रही थी, जिस पर कार्यवाही भी किया जा रहा है। इसी दौरान सायबर सेल कोरबा के टीम को सूचना मिली कि एक सिल्वर कलर के इको वाहन में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराते हुए सूचना पर तत्काल संदिग्ध आरोपी भाग न जाये इसलिये थाना उरगा पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताए सूचना रेड कार्यवाही हेतु ग्राम संडैल की ओर रवाना हुए। पुलिस की टीम ग्राम संडैल में पहुंच कर नहर पुल के पास घेराबंदी कर रेड किया गया। जहां संदेही वाहन व लाल रंग के प्लेजर को घेराबंदी कर वहां उपरोक्त चार व्यक्तियों को पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. रूप लाल यादव पिता गंगा राम यादव उम्र 32 वर्ष निवासी शाहपुर थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ 02.अनिकेत प्रजापति पिता समारोह राम उम्र 25 वर्ष निवासी बरपाली थाना उरगा जिला कोरबा 03. कमलेश अगरिया पिता समारोह राम उम्र 27 वर्ष निवासी पुली कुंडा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ 04. झासू दास पिता दशरथ दास उम्र 38 वर्ष निवासी बडेगुमडा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ बताया जिसके कजे से 05 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 47250 रुपए के साथ एक वाहन क्रमांक ष्टत्र13 ्रङ्घ 2927 एवं लाल रंग का प्लेजर क्रमांक ष्टत्र13 ्रस् 6691 को जप्त किया गया है। गांजा कुल कीमती 41250 रुपये बिक्री रकम 47250 रूपये मारुति इको वाहन कीमती लगभग 03 लाख रूपये लाल रंग हीरो प्लेजर स्कूटी कीमती लगभग 20000 रूपये कुल जूमला कीमती 408500 रूपये है। आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply