Breaking News

कोरबा,@रक्षित केंद्र कोरबा परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल परेड का किया गया रिहर्सल

Share


कोरबा,05 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में परेड ग्राउंड रक्षित केंद्र कोरबा में आगामी लोक सभा चुनाव और क¸ानून व्यवस्था को देखते हुए बलवा ड्रिल परेड का रिहर्सल कराया गया। इस रिहर्सल में करीब 180 पुलिसकर्मी बलवा ड्रिल में शामिल हुए। इसमें अश्रु गैस, वज्र वाहन, केन पार्टी, लाठी पार्टी,आर्म्स पार्टी,बलवा पार्टी, वरुण (वाटर कैनन दस्ता), एंबुलेंस पार्टी सम्मिलित हुए। अभ्यास में पुलिस की एक पार्टी दंगाई और दूसरी पार्टी बलवा ड्रिल की किट पहनकर इन्हें रोक रही थी। जैसे ही दंगाई बने पुलिसकर्मियों ने पथराव और उपद्रव शुरू किया तो पुलिसकर्मियों ने पहले बैरीकेड से इन्हें रोका। जब अनियंत्रित हो गए तो आंसू गैस के गोले छोड़े। फिर कैन, लाठी और राइफल पार्टी के माध्यम से ड्रिल पूर्ण किया गया।
इस ड्रिल अभ्यास के दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी/पु.सके के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। ड्रिल अभ्यास का उद्देश्य पुलिस को बेहतर रूप से विकट परिस्थिति से निपटने के संबंध में बताया गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply