Breaking News

रायपुर@महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त जारी

Share


रायपुर,03 अप्रैल 2024 (ए)।
लोकसभा चुनाव के नामांकन रैली और व्यस्ततम चुनावी कार्यक्रम के बीच सीएम विष्णुदेव साय ने अपने ट्वीट में लिखा, मोदी की गारंटी में किये वादे को निभाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के स्वाभिमान का सम्मान कर आज महतारी वंदन योजना की इस माह की किश्त जारी कर दी है । छग की बीजेपी सरकार ने महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त आज जारी कर दी हैं।
मुख्यमंत्री साय द्वारा महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत लाभार्थी महिलाओं को हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाने वाली है, इस तरह महिलाओं को सालाना ₹12000 की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। योजना का प्रथम चरण पूरा हो चुका है जिसमें करीब 70 लाख आवेदन सरकार को प्राप्त हुए हैं। इस योजना को लॉन्च करने का उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारना और उन्हें सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत 21 वर्ष और उससे अधिक आयु की विवाहित महिलाएं, विधवा महिलाएं या परित्यक्ता महिलाएं आवेदन करने के पात्र हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply