कोरबा,03 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। जिले में संचालित निजी विद्यालय द्वारा नए शिक्षा सत्र में मनमानी तरीके से 20 से 25 प्रतिशत तक स्कूल फीस में बढ़ोतरी कर दिया गया है, जिसका कोरबा पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से विरोध करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन गया सौंपा।
कोरबा पेरेंट्स एसोसिएशन ने छाीसगढ़ अशासकीय विद्यालय फीस विनियम अधिनियम 2020 का हवाला देते हुए कहा है कि बगैर कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के अनुमति के किसी भी स्कूल में 8त्न से ज्यादा फीस के बढ़ोतरी नहीं किया जा सकता है, लेकिन कोरबा के निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से पालकों से लूट करते हुए फीस में बढ़ोतरी किया गया है। अधिनियम के अनुसार कोई भी स्कूल 8त्न से ज्यादा फीस में बढ़ोतरी नहीं कर सकता है, लेकिन शहर के कुछ बड़े निजी स्कूल मनमानी करते हुए 20 से 25 परसेंट तक स्कूल फीस में बढ़ोतरी किए हैं। कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर ने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर अभिभावकों से फीस के नाम पर लूट को रोकने की मांग किया है। जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में नियम विरुद्ध तरीके से 8त्न से ज्यादा फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की भी मांग की गई है। इस दौरान मंजीत अस्थाना सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur