रायपुर,24 मार्च 2024 (ए)। 2 दशक भर से छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत प्रमोद जोगी परिवार का आशियाना रहा सागौन बंगला को श्रीमती रेणु जोगी और जेसीसीजे सुप्रीमो अमित ऐश्वर्य जोगी ने अलविदा कह दिया है। बंगले को छोड़ने के बाद एक्स पर छोटे जोगी ने यह संदेश लिखा होलिका दहन की पूर्व संध्या के अवसर पर पिछले दो दशकों से जोगी परिवार के अधिकृत सरकारी निवास सागौन बंगला की चाबी मेरी माँ ने विधिवत छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग को वापस सौंप दी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur