कोरबा,24 मार्च 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा स्वीप की गतिविधियां संचालित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी मे शासकीय इं. वि. स्नातकोार महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत स्वीप पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एम एस सी केमिस्ट्री की छात्रा मौसमी सोम ने प्रथम स्थान, एम एस सी जूलॉजी की छात्रा विमलेश ने द्वितीय स्थान एवं एम एस सी जूलॉजी की गुलशन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालयीन स्वीप नोडल अधिकारी एवं प्राध्यापक बलराम कुर्रे ने पोस्टर मेकिंग हेतु दिशा निर्देश देते हुये कहा कि जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है ,जो युवा मतदाता है वे निश्चित रूप स्वयं मतदान करें एवं विभिन्न माध्यमों से परिवार एवं समाज के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक कर निर्वाचन आयोग के लक्ष्य को सफल बनावें तथा अपना एवं देश की विकास में भागीदार बनें।प्राचार्य के द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं से मतदान की प्रक्रिया में ,मतदान के त्यौहार में अपनी भागीदारी एवं शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आग्रह किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur