नीति आयोग की रिपोर्ट में किया गया खुलासा
नई दिल्ली,27 दिसंबर 2021 (ए)। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में देश के दक्षिणी राज्य काफी आगे हैं। नीति आयोग ने हेल्थ इंडेक्स जारी किया है और इसमें पहले चारों पायदान पर केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश ने जगह बनाई है। नीति आयोग के चौथे स्वास्थ्य सूचकांक में देश के बड़े राज्यों में केरल टॉप पर और उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है। स्वास्थ्य क्षेत्र के सभी मानकों पर केरल शीर्ष पर रहा। चौथा स्वास्थ्य सूचकांक वर्ष 2019-20 की अवधि के लिए है। सरकारी थिंक टैंक की ओर से तैयार की गई इस रिपोर्ट में बड़े 19 राज्यों की लिस्ट देखिए तो बिहार 18वें और उत्तर प्रदेश 19वें स्थान पर है। छोटे राज्यों में मिजोरम ने सर्वोच्च स्थान पाया है जबकि केंद्रशासित प्रदेशों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली एवं जम्मू कश्मीर ने सभी मानकों पर निचला स्थान प्राप्त किया।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग और विश्व बैंक की तकनीकी मदद से यह रिपोर्ट तैयार की गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur