अंबिकापुर 27 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। संभाग प्रवक्ता अनुराग तिवारी के उपस्थिति मे छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है द्य जिला अध्यक्ष प्रतीक ने बताया छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे है और प्रदेश में इसका खतरा मंडरा रहा है,इसके संबंध में जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा कुछ दिन पहले नोटिस जारी कर धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहार तथा नववर्ष के उपलक्ष्य मे 50 प्रतिशत की उपस्थिति अनिवार्य किया गया है लेकिन सरकार स्कूल और कॉलेज के लिए अभी तक सरकार मौन है। संभाग प्रवक्ता अनुराग तिवारी ने कहा कि विद्यालयो और महाविद्यालय में न ही शत् प्रतिशत कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है और छात्रों- अभिभावको पर कुछ निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा उपस्थिति को लेकर दबाव बनाया जा रहा है । अनुराग ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल तक की उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाई जायेगी द्य जब कि 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए अभी तक कुछ नही कहा गया है। जो महाविद्यालयीन छात्र है उनमें सभी को दोनों वैक्सीन डोज नहीं लगा है। आजाद सेवा संघ ने मांग किया कि प्रशासन छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तत्काल निर्णय ले। जिससे सभी छात्र छात्रा सुरक्षित हो सके और तथा ओमीक्रोन को मात दे सके। ज्ञापन देते समय संभागीय महासचिव गणेश मिश्रा,संभाग प्रवक्ता अनुराग तिवारी जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह,संभागीय सचिव हर्ष गुप्ता,गुरुप्रीत सिंह,ऋषि अग्रवाल, पूजा,सृष्टि आदि उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur