अंबिकापुर 27 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस ने नशीली इंजेक्शन व कैप्सूल के साथ दो अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी शहर के अलग-अलग स्थान पर नशीली इंजेक्शन व कैप्सूल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। सूचना पर गांधीनगर व कोतवाली थाना के मणिपुर चौकी पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
गांधीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि याकुब खान गंगापुर तुलसी चौक के पास नशीला इंजेक्शन बेचने के फिराक में घूम रहा है। सूचना पर गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर सूचना तस्दीक कर घेरा बंदी कर याकुब खान को पकड़ा गया। जिसके पास से कुल 55 नग इंजेक्शन कुल 300 एमएल जब्त किया गया। आरोपी याकुब खान पिता महबुब खान उम्र 36 साल निवासी साई टागर टोली थाना लोदाम जिला जशपुर का है। वह शहर से लगे ग्राम सोनपुर में रहकर नशे के अवैध कारोबार करता है। वहीं थाना कोतवाली चौकी मणीपुर पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र में एक व्यक्ति नशीली दवा व सिरप बेचने के लिए ग्रहक की तलाश कर रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी अताउस समद पिता अहमद अली उम्र 30 वर्ष निवासी सांई टागर टोली थाना जशपुर को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से कैप्सुल 18 पत्तों में कुल 43 जग एवं प्रतिबंधित कफ सिरप 100 एमएल के कुल 5 नग जब्त किया गया। दोनों मामले में गांधीनगर व मणिपुर चौकी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में धाना गांधीनगर से निरीक्षक अतरिक लकड़ा, सउनि रविन्द्र प्रताप सिंह, सरफराज फिरदौसी, विनय सिंह, आर अमृत सिंह, समीनुल फिरदौसी, बृजेश राय, विनय कुमार, कृष्णा सिंह तथा थाना कोतवाली अम्बिकापुर चौकी मणीपुर उनि अनिता आयाम, सउनि परशुराम पैकरा, अरविन्द उपाध्याय, प्रवीण सिंह, मे.आर किरण शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur