रायपुर,@रायपुर के बड़े कारोबारी से ईडी ने की पूछताछ

Share


रायपुर,18 मार्च 2024 (ए)। शहर के कारोबारी, मैरिज पैलेस और बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मालिक के बड़े भाई से ईडी ने की दो दिन लगातार पूछताछ की। यह पूछताछ हवाला कारोबारी अनिल दम्मानी, सुनील दम्मानी से जमीन की खरीद फरोख्त के सुबूत मिलने के बाद की गई। दम्मानी भाई महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कारोबारी ने दम्मानी भाई को जमीन बेचकर पैसा लिया या उनसे जमीन खरीदा। बताया जा रहा है कि कारोबारी ने इन सौदों के पेपर ईडी को सबमिट कर दिया है । उसके बाद ईडी ने आवश्यक होने पर पुन बुलाने पर आने के निर्देश देकर जाने दिया।


Share

Check Also

रायपुर@ बी.एड.परीक्षा में अव्यवस्था

Share कई छात्र एग्जाम देने से छूटेरायपुर,22 मई 2025 (ए)। 22 मई 2025 गुरुवार को …

Leave a Reply