Breaking News

बिलासपुर@स्वामी आत्मानंद स्कूल में शौचालय में टूट-फूट से पसरी गंदगी

Share


कुछ महीनो पहले ही स्कूल का हुआ है सौंदर्यकरण
बिलासपुर,17 मार्च 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल की शुरुआत की थी. जिसका लाभ गरीब व निम्न वर्ग के बच्चों को भरपूर मिलने का दवा किया गया था।स्वामी आत्मानंद स्कूलों को लाखों रुपए खर्च करके सवारा गया है, ऐसा सरकारी आंकड़ा शिक्षा विभाग बता रहा है लेकिन दयालबंद के मल्टीपरपज स्कूल की व्यवस्था देखकर लगता है कि पैसे का उपयोग केवल कागजो में ही हुआ है। स्कूल के सौंदर्यकरण के नाम पर यहा शौचालय का निर्माण किया गया।लेकिन कुछ महीनो के बाद यहां टूटा फूटा गंदा शौचालय देखने को मिल रहा है। यही नहीं इसकी वजह से समस्या के साथ यहां बीमारियों का खतरा बना हुआ है इतने कम समय में शौचालय में टूट फूट होना यह दर्शा रहा है की किस कदर भ्रष्टाचार यहां हुआ है। यह मामला कही न कही शिक्षा विभाग पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है की स्कूल सवारने ख़र्च हुई राशि ,कहा गई।अब ऐसे घटिया काम पर शासन क्या एक्शन लेता है यह देखना होगा।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply