खड़गवां,17 मार्च 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत बचरा के सैकड़ों ग्रामीण सहित पंचायत प्रतिनिधि पंचायत सचिव पर मनमानी का आरोप लगाकर उसे हटाने के लिए जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया गांव के उप सरपंच सहित ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव प्रदीप जायसवाल के कार्यकाल से ग्रामीण असंतुष्ट है। क्योंकि वह 2-3 वर्ष से एक ही पंचायत में पदस्थ है। जो आपने मनमानी और अडि़यल रवैया अपना कर अपने मन मुताबिक काम करता है। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव किसी का बात ही नहीं सुनता और अपना मनमानी चलाता है। जिससे गांव में शांति भंग हो रही है। सरपंच पति सहित ग्रामवासी ने बताया कि सचिव हर बात को लेकर हमें गुमराह में रखता है और कोई भी काम नही करता है राशन कार्ड बनाने के एवज में सचिव द्वारा दो हजार रुपये का डिमांड किया जा रहा है, पंचायत संबंधित जानकारी मांगने पर सचिव जानकारी नहीं देता और ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार करता है। जब वार्ड पंच पंचायत के कामकाजों की जानकारी मांगते है तो पंचों को आरटीआई लगाने की बात करता है। महिलाओं से भी ऊंची आवाज में बात करता है।
सरपंच व ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव प्रदीप जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसको लेकर कर बताया कि सचिव द्वारा नियुक्त जन प्रतिनिधि सरपंच, पंचगण से पंचायत बैठक में ऊंची आवाज और टेबल ठोक कर बात किया जाता है। कोई भी जानकारी पूछने से आरटीआई लगाकर जानकारी लेने का हवाला देता है। साथ ही बताया कि सचिव प्रभार के समय से आज तक 14 वें 15 वें विा की राशि की पूर्ण जानकारी नहीं दी एवं पंचायत में हो रहें निर्माण कार्य के बारे में पूछने एवं किस मद से काम हो रहा जानने पर कहता है जानकारी लेने का अधिकार नहीं है कहकर टाल दिया जाता है पंच एवं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य को अपने चहेते ठेकेदार को दे रखा है जिन निर्माण कार्य में भारी अनियमितता की जा रही है इन सब की जानकारी मांगने पर तैश में आकर कहता है कि यहाँ सचिव गिरी से मेरा पेट नहीं चलता है सचिव पद में महीने में जितना पगार मिलता है उतना तो मेरा हफ्ते भर का खर्चा है जानते नहीं हो क्या मै थार गाड़ी से चलता हूँ ऐसे तेवर दिखाते हैं सचिव प्रदीप जायसवाल और यह भी कहते फिरते हैं कि मुझे खुद नही करनी है सचिव की नौकरी जाओ शिकायत करो और हटावा तो मुझे अपने निजी व्यवसाय हर्बल प्रोडक्ट बेचने से ही फुर्सत नहीं जो मै बचरा पंचायत के लोगों की सेवा करु पंच व ग्रामीणों ने सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराने ग्रामीण कलेक्टर के नाम आवेदन लिखकर इसी शिकायत जनपद सीईओ से की है। साथ ही मामले की शिकायत कलेक्टर से भी करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि अगर तीन चार दिनों के अंदर मामले की जांच कर सचिव को बचरा पंचायत से नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन करने बाध्य होगें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur