रायपुर,15 मार्च 2024 (ए)। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पत्रकारों एवं मीडियाजगत से जुड़े लोगों के खिलाफ किए गए कथित गलत मामलों की जांच की जाएगी।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम साय ने कहा की मीडिया जगत से जुड़े लोगों के खिलाउ उत्पीड़न की अनेक शिकायतें सामने आईं थीं। हमारे मीडिया विभाग ने भी पत्रकारों के खिलाफ किये गये कथित झूठे मुकदमे एवं उत्पीड़न आदि की जानकारी देते हुए न्याय दिलाने मांग की थी।इस संबंध में हम गृह सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाने की घोषणा करते हैं। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि इस कमेटी में पत्रकारों समेत अन्य सदस्यों को भी नियुक्त किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur