रायपुर,14 मार्च,2024 (ए)। राज्य सरकार ने कर्मचारियों की समस्याओं और मागों को लेकर गंभीरता दिखायी है। राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी है, जो कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करेगी। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है।जीएडी की तरफ से जारी आदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी है। इसमें विधि एवं विधायी विभाग के प्रमुख सचिव, जीएडी के सचिव, वित्त विभाग के सचिव और सचिव शासकीय कल्याण शाखा सदस्य होंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur