रायपुर, 25 दिसंबर 2021 (ए )। लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व एवं पर्यटन विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज कोरबा के सीएसईबी गेस्ट हाऊस में लोक निर्माण विभाग एवं गृह विभाग के अधिकारियों से विभागीय चर्चा तथा आम नागरिकों से भेंट की। मंत्री साहू ने पुलिस विभाग के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना होनी चाहिए। राज्य शासन द्वारा पुलिस विभाग को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। पुलिस की भर्ती कर संख्या बढ़ाई जा रही है। उन्होंने यहां जवानों की समस्याओं की सुध लेने और उचित निराकरण कर तनावमुक्त कार्य हेतु प्रेरित किया। मंत्री साहू ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कोरबा-चंापा, उरगा-सीतामढ़ी, उरगा-गोपालपुर, नोनबिर्रा, श्यांग मार्ग सहित अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए गुणवत्तामूलक कार्यों के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य अभियंता, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur