बिलासपुर,08 मार्च 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर शहर से एक बेहद ही शर्मसार कर देने वाली हरकत सामने ऐसे हैं. जिसे पढ़कर आप भी शर्मसार हो जाएंगे। दरअसल एक स्कूल के शिक्षक द्वारा लंबे समय से छात्राओं से अश्लील हरकत करता था।परिजनो की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम भेजी। मगर अब घटना को दबाने का प्रयास किया जा रहा। मामले में नया मोड़ आया, जब स्कूल के हेड मास्टर और शिक्षिका ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख जान बचाने की गुहार लगाई। डीईओ को लिखे पत्र में हेड मास्टर और शिक्षिका ने बताया है कि 5 मार्च को जांच टीम आई थी। इसके बाद 6 मार्च को 2 लोग स्कूल में आए और हेड मास्टर और शिक्षिका को धमकी देने लगे। इतना ही नहीं उन लोगों ने शिक्षक कमलेश साहू के पक्ष में दस्तावेज की मांग करने लगे। जांच टीम को बुलाने को लेकर भी लगातार धमकी देते रहे।इसे देखते हुए दोनों ने कलेक्टर से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur