बैकुंठपुर नगर पालिका के अधिकतर वार्ड में सामाजिक एवं शादी पार्टी एवं धार्मिक कार्यों में टैंकर के जरिए ही पानी पहुंचता है
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,06 मार्च 2024 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर नगर पालिका में जवाबदार जनप्रतिनिधियों को कोई सरोकार नहीं है अधिकतर पार्षद तो केवल लगता है नाम बस के लिए पार्षद बने हुए हैं और जो कुछ अन्य पार्षद हैं वह ठेकेदारी करने में मस्त हैं आने वाले दिनों में गर्मी का मौसम शुरू हो जाएगा गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत होगी बैकुंठपुर नगर पालिका के अधिकतर वार्ड में सामाजिक एवं शादी पार्टी एवं धार्मिक कार्यों में टैंकर के जरिए ही पानी पहुंचता है पर बैकुंठपुर नगर पालिका के अधिकतर टैंकर लीकेज एवं खराब हालत में स्कूल पारा दुर्गा पंडाल के सामने एवं फिल्टर प्लांट के अंदर अपनी शोभा बढ़ा रहे हैं क्योंकि नगर पालिका नई टैंकर खरीदी में ज्यादा विश्वास रखती है खराब पड़े टैंकर कबाड़ में तदील हो रहे हैं अगर समय रहते इन खराब टैंकरों की रिपेयरिंग हो जाएगी तो नगर पालिका को पानी सप्लाई में सहूलियत होगी लीकेज टैंकर मे पानी भेजने में अधिकतर पानी बेकार में ही बह जाता है समय रहते अगर इन खराब लीकेज टैंकरों की मरम्मत होगी तो बहुत ही सहूलियत होगी जवाबदार पार्षदों एवं जवाबदार जनप्रतिनिधियों को कबाड़ में तदील हो रहे टैंकरों के ऊपर ध्यान देना चाहिए। बैकुंठपुर नगरपालिका में खराब टैंकरों को लेकर उन्हे अनुपयोगी ही साबित करने की परंपरा का पालन होता चला आ रहा है। टैंकर यदि मरम्मत में भेज दिया जाता या उसे खड़ी जगह पर ही मरम्मत करा लिया जाता नगर पालिका को नए टैंकर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती। खैर हो सकता है मामला खरीदी और कमीशन से जुड़ा हो इसलिए ही टैंकरों के मरम्मत की जगह उन्हे कबाड़ में तदील होने दिया जा रहा है। गर्मी के मौसम से नगरपालिका क्षेत्र सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में भी नगर पालिका से ही टैंकरों की सप्लाई होती है और ऐसा इसलिए है क्योंकि आसपास के ग्रामीण इलाकों में पेयजल के लिए टैंकरों की उपलधता ग्राम पंचायतों में नहीं है। वैसे यह काम किसी एक व्यक्ति का नहीं है,नगरपालिका के सभी निर्वाचित पार्षदों की यह जिम्मेदारी होनी चाहिए की वह नगर पालिका लीकेज वाले टैंकरों को मरम्मत हेतु भेजें वहीं यदि नए टैंकरों की जरूरत है भी तो खरीदें जरूर लेकिन साथ साथ पुराने टैंकरों की मरम्मत पर भी उनका ध्यान हो।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur