Breaking News

रायपुर@छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 76 अफसरों का ट्रांसफर

Share


रायपुर,06 मार्च 2024(ए)।
आज बुधवार देर शाम राज्य पुलिस सेवा के 76 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इस आदेश में लंबे समय से तैनात कई अधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिलों में जिम्मेदारी दी गई है।
आदेश के मुताबिक, 2013 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी अभिषेक माहेश्वरी को सुकमा, रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर को बिलासपुर की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही 2014 बैच के अनुराग झा को एडिशनल एसपी प्रोटोकॉल/यातायात रायपुर बनाया गया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply