कोरबा,28 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला अपनी पदस्थापना के बाद पहली बार कोरबा प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने उनका स्वागत किया । अपने प्रथम कोरबा आगमन पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर अपराधिक मामलों की जानकारी लेकर दिए आवश्यक निर्देश । इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा कर कहा कि छाीसगढ़ शासन के निर्देश और मंशा अनुसार सट्टा, जुआ,शराब,कबाड़ जैसे तमाम अवैधानिक और अपराधिक कार्यों पर कठोरता से अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है,साथ ही कोरबा जिले के नवपदस्थ पुलिस कप्तान श्री सिद्धार्थ तिवारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा के उनके कोरबा आने के बाद से अपराधिक कार्यों में लिप्त लोगों पर कार्यवाही किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पुलिस से लोगों की अपेक्षाएं कुछ ज्यादा होती हैं, ऐसे में पुलिस का दायित्व बनता है कि वे लोगों की अपेक्षाओं पर खुद को खरा साबित करें। उन्होंने कहा कि बेसिक पुलिसिंग में हमेशा बेहतर करने की गुंजाइश रहती है और पुलिस अधीक्षक इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा के, जिले में हर साल 300 से अधिक लोगों की जान जा रही है,जो अत्यंत दुखद है इसके लिए पुलिस कोशिश कर रही है, जिससे सड़क दुर्घटना में 10 से 20 प्रतिशत की कमी लाई जा सके। साइबर अपराध की रोकथाम के लिए कहा कि जिला स्तर पर साइबर की टीम बनी हुई है, हाल ही में बिलासपुर में रेंज स्तर पर साइबर थाना शुरू किया गया है साथ ही सायबर के आधुनिक संसाधनों के लिए मुख्यालय स्तर पर भी कार्य हो रहा है और विशेषज्ञ कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए आयोजन भी हो रहे हैं, जिससे प्रदेश भर में साइबर क्राइम में अंकुश लगाया जा सके ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur