रायपुर,26 फरवरी 2024(ए)। प्रदेश में बीपीएल राशन कार्ड धारी के नवीनीकरण के बाद अब नया कार्ड बांटने का सिलसिला शुरू होने वाला है। खाद्य विभाग द्वारा प्रदेश समेत बिलासपुर जिले में हितग्राहियों को नवीन कार्ड प्रदान किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। सरकार बदलने के बाद अब राशन कार्ड को बदला जा रहा है।खाद्य अधिकारी देते हुए बताया कि, जिले में लगभग चार लाख 80 हजार बीपीएल कार्ड धारी है जिनके राशन कार्डों को नवीनीकृत करने का काम पिछले कई दिनों से जारी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur