रायपुर,25 फरवरी 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं से लगभग 4 दिन पहले स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत इसलिए की गई, ताकी छात्रों की परीक्षा से संबंधित परेशानियों को हल किया जा सके, लेकिन अब इस नंबर पर फोन करने वाले स्टूडेंट्स परीक्षा में आने वाले सवाल पूछ रहे हैं। प्रदेश भर से आ रहे इन कॉल्स के जरिए छात्र तो यहां तक कह रहे हैं कि सर आपका आशीर्वाद बना रहा तो पास हो जाऊंगा। इतना ही नहीं छात्र फोन लाइन पर मौजूद काउंसलर से इंपोर्टेंट सवाल बताने की बात भी कह रहे हैं।
केस 1- बिलासपुर जिले के साइंस के एक छात्र ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी परेशानी बताई। उसने कहा कि पढा¸ई करने में दिक्कत हो रही है, कई सवाल समझ में नहीं आ रहे। माशिमं से सलाह लेने के बाद छात्र ने यह कहते हुए फोन रख दिया की सर आपका आशीर्वाद बना रहा तो पास हो जाऊंगा।
केस 2- एक परीक्षार्थी ने पूछा- मैडम परीक्षा में आने वाले प्रश्न बता दो, अगर पास नहीं हुई तो घर वाले शादी करा देंगे, अगर आप मेरी मदद करेंगी तो मैं पास हो जाऊंगी। प्लीज, मेरी मदद कीजिए।
केस 3- बच्चों की काउंसिलिंग कर रहीं साइकोलॉजिस्ट डॉ मोनिका साहू ने बताया कि परीक्षा में आने वाले प्रश्नों से घबराए एक छात्र ने फोन पर अपनी परेशानियां बताई लेकिन फोन रखते हुए कहा- क्या आपसे रोजाना बात हो पाएगी? हेल्पलाइन नंबर पर ज्यादातर बच्चों का कहना है कि वो परीक्षा को लेकर परेशान हैं। ज्यादातर सवाल गणित, विज्ञान, फिजिक्स, केमिस्ट्री जैसे विषयों के सवाल हल करने और फॉर्मूले कैसे याद किए जाएं, इनसे ही संबंधित हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur